कश्मीर राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:34 AM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन भी बर्फ, भूस्खलन तथा सडक़ों पर फिसलन के कारण बंद है। कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड पर बर्फ जमा होने के कारण पिछले वर्ष दिसंबर से बंद है और यहां पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात हुआ है। यातायात के एक अधिकारी ने आज सुबह बताया कि देश को कश्मीर घाटी से जोडऩे वाला एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन भी बंद है।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग के रख रखाव की जिमेदारी सीमा सडक़ संगठन(बीआरओ) की है और बीआरओ अत्याधुनिक मशीनों तथा मजदूरों की मदद से राजमार्ग को सुचारु बनाने में जुटा है। गौरतलब है कि कल काजीगुंड, जवाहर सुरंग, शैतान नाला तथा बनिहाल में हल्का से भारी हिमपात के अलावा रामबन तथा रामसु के बीच कई जगहों पर भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया था। आधिकारी सूत्रों ने कहा कि कश्मीर घाटी में राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं जिसमें आवश्यक सामानों से लदे ट्रक भी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News