CM पर हुए हमले के बाद जांच टीम का किया गठन, 21 लोगों को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 04:45 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। वहां उनके काफिले पर जमकर पत्थरबाजी की गई जिस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हमले की जांच के लिए सरकार द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। अभी तक पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार, टीम में पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर शामिल हैं। कमिश्नर आनंद किशोर का कहना है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसके चलते मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री पर हुए हमले में उन्हें सुरक्षित निकल लिया गया था लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को चोटें लगी थी। जदयू द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की जा रही है। ​​​​​​​
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News