पुंछ के करमाड़ा सैक्टर में एलओसी के पास  जंगलों में लगी आग

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 07:52 PM (IST)

पुंछ :  जिले के करमाड़ा सैक्टर में भारत पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित कोसलियां क्षेत्र के जंगलों में भंयकर आग लग गई जोकि कुछ ही समय बाद क्षेत्र में तैनात सेना की अग्रीम चोकियों के पास पहुंच गई। इस पार आग को तेजी से बढ़ता हुआ देख कर वहां तैनात जवानों ने तुरन्त आग पर काबू पाने और उसे बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस आग से सेना की किसी चौकी को कई नुकसान तो नहीं पहुंचा है परन्तु रात के समय आग अधिक न भडक़ जाए इसके लिए सेना के जवानों ने पूरे जोर शोर से आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया है।


उधर इस आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12बजे नियंत्रण रेखा के कोसलियां के जंगलों में अचानक आग भडक़ उठी जिससे देखते ही देखते भारी लपटें उठने लगी। इस बीच आग तेजी से बढ़ती हुई क्षेत्र में तैनात सेना की चौकियों के पास पहुंच गई, जिस पर सेना के जवान और अधिकारी हरकत में आ गए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं तकि किसी सैन्य चौकी को कोई नुकसान न पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले जिले की मेंढर तहसील के सोना गली क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के जंगलों में आग लगी थी।जिस पर दो दिन के बाद काबू पाया जा सका था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News