चारा घोटालाः दुमका कोषागार में 15 मार्च को होगा लालू की किस्मत का फैसला

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 03:21 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से संबंधित मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा भुगत रहें हैं। चारा घोटाला के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बहस पूरी कर ली गई है। इस मामले पर फैसला 15 मार्च को सुनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यह मामला दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ के अवैध निकासी से संबंधित है। इस मामले को लेकर आरसी 38A/96 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की सुनवाई के लिए लालू प्रसाद यादव लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होते रहें हैं। सोमवार को कोर्ट में इस मामले की अंतिम सुनवाई हुई और फैसले के लिए 15 मार्च की तिथि तय की गई है।

बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा मिल चुकी है जिसके चलते वह रांची की बिरसा मुंडा जेल में रह रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News