कांग्रेस ने मेघालय में पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को सौंपा खत

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 09:07 AM (IST)

नई दिल्ली/ शिलांग: कांग्रेस ने त्रिपुरा और नगालैंड में मिली हार के बाद मेघालय में सरकार बनाने की संभावनाओं की तलाश के लिए अपने दिग्गज नेताओं को वहां भेजा है। कांग्रेस 21 सीटें जीतकर मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला और कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की और सरकरा बननाे का दावा करते हुए पत्र सौंपा। पत्र में लिखा गया कि कांग्रेस राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। संवैधानिक नियमों के अनुसार कांग्रेस को जल्द से जल्द सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दिया जाना चाहिए। वहीं सीपी जोशी ने दिग्गज नेता अहमद पटेल, कमल नाथ और मुकुल वासनिक से बातचीत की।

वहीं त्रिपुरा और नगालैंड में मिली हार के बाद कांग्रेस की तरफ से हार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जारी की गई है क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी देश से बाहर हैं। कांग्रेस को त्रिपुरा और नगालैंड में एक भी सीट नहीं मिली है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के इटली दौरे का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी नानी से मिलने का पूरा अधिकार है। पार्टी के नेता मुकुल वासनिक भी शिलांग में मौजूद थे, जहां सभी नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व, दूसरी पार्टियों और स्वतंत्र उम्मीदवारों से बातचीत की। कांग्रेस की पूर्व में इस बात को लेकर आलोचना हो चुकी है कि पार्टी दो राज्यों गोवा एवं मणिपुर में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद शुरूआत में निष्क्रिय रही और वहां सरकारों के गठन में नाकाम रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News