राजनीति भाषण देने के आरोप में हार्दिक पटेल के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 07:21 PM (IST)

जामनगर: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ जिले के एक गांव में दो माह पहले शैक्षणिक और किसानों के कल्याण से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर ‘राजनीतिक’ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जामनगर (ग्रामीण) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आर आर पटेल की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया  कि धुतरपर गांव में शैक्षणिक और किसानों के कल्याण के लिए कार्यक्रम के आयोजन की परवानगी दी गई थी लेकिन हार्दिक के भाषण के साथ इसने ‘राजनीतिक’ कार्यक्रम का रूप ले लिया। 

जामनगर ए डिविजन थाने में हार्दिक और उनके सहयोगी अंकित ढढिया के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया कि हार्दिक और अंकित ढढिया ने कार्यक्रम की अनुमति से जुड़ी शर्तों का उल्लंघन किया। ढढिया ने पिछले साल चार नवंबर को एसडीएम से धुतरपर गांव में जनसभा के आयोजन की अनुमति मांगी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News