BJP प्रवक्ता का राहुल पर तंज- गुजरात में ''जनेऊधारी'', UP में ''मौलाना'' हूं मैं''

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनैतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच राज्य में कांटे की टक्कर है। वहीं दोनों दलों की ओर से तीखी बयानबाजी भी जारी है। मंगलवार को कांग्रेस नेता और शिया वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर चली रही सुनवाई के दौरान कहा था कि कोर्ट इस पर फैसला 2019 के बाद सुनाए। सिब्बल के इस बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर वार किया। संबित ने कहा, 'बदलते हुए मौसम का परवाना हूं मैं, गुजरात में जनेऊधारी हिंदू हूं तो यूपी-बिहार में मौलाना हूं मैं''। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिब्बल पर निशाना साधा कि राम मंदिर को गुजरात चुनाव के साथ क्यों जोड़ा गया। मोदी ने कहा कि  सिब्बल कोर्ट में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी या सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से नहीं बल्कि कांग्रेस वोट बोर्ड की तरफ से पेश हुए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं। उनके जनेऊधारी हिंदू पर भी सवाल उठा था। राहुल की जनेऊधारी की हुई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News