AAP ने सांसद धर्मवीर गांधी और हरिन्द्र सिंह खालसा को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने दो सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिन्दर सिंह खालसा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आज प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में दोनों को निलंबित करने का फैसला सर्वसमति से लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए मामला राष्ट्रीय अनुशासन कार्रवाई समिति को भेज दिया गया है।
 
पिछले साल हुए आम चुनाव में पार्टी ने 400 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसको केवल चार पर विजय मिली थी। यह चारों सांसद पंजाब से जीते थे।   पार्टी ने कहा है कि निलंबित सांसदों पर आगे की कार्रवाई तीन सदस्यों वाली राष्ट्रीय अनुशासन कार्रवाई समिति करेगी। इस समिति में पंकज गुप्ता, दिलीप पांडे और दीपक वाजपेयी हैं। समिति दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों पर विचार कर आगे फैसला करेगी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News