सरकार ने ब्लॉक किए 81 लाख आधार कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 01:38 AM (IST)

नई दिल्ली(एजैंसियां): पैन कार्ड नंबरों को ब्लॉक करने के बाद सरकार का चाबुक आधार कार्ड पर चला है। केंद्र सरकार ने करीब 81 लाख से ज्यादा आधार कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था (यू.आई.डी.ए.आई.) ने यह कदम उठाया है।  सरकार की तरफ  से इलैक्ट्रॉनिक और आई.टी. मंत्री पी.पी. चौधरी ने राज्यसभा को हाल ही में यह जानकारी दी थी कि आधार एक्ट के सैक्शन 27 और 28 के तहत इस तरह का कदम उठाया गया है। 


सरकार के इस कदम का असर सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं के आधार कार्ड पर पड़ा है, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। सरकार ने 5 साल की उम्र पार करने वाले बच्चों के आधार कार्ड भी ब्लॉक कर दिए हैं, जिनके माता-पिता ने दो साल का ग्रेस पीरियड बीत जाने के बाद भी इनको अपडेट नहीं करवाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News