सिंगापुर में  24 सालों में पहला खतरनाक हादसा,  परिवहन मंत्री ने मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 11:01 AM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में रेलवे स्टेशन पर सॉफ्टवेयर सुरक्षा फीचर अचानक बंद करने से खतरनाक हादसा हो गया। इस दौरान एक सवारी गाड़ी  स्टेशन पर खड़ी एक अन्य ट्रेन से टकरा गई।   हादसे में कम से कम 28 लोग जख्मी हो गए। देश में पिछले 24 वर्षों में इस तरह की यह पहली घटना है। सिंगापुर के परिवहन मंत्री ख्वा बून वान ने इसे नई सिग्नल प्रणाली से संबंधित देश का पहला बड़ा हादसा करार दिया और यात्रियों से माफी मांगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को असुविधा हुई और कुछ घायल भी हो गए इसके लिए हम माफी मांगते हैं.’’ सिंगापुर एमआरटी (एसएमआरटी) के ऑपरेटर ने लैंड ट्रांसपोर्ट ऑथिरिटी (एलटीए) के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन में कुल 517 यात्री सवार थे जब वह जू कून एमआरटी स्टेशन पर पहले से खड़ी एक खराब ट्रेन से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे का कारण एक सॉफ्टवेयर सुरक्षा फीचर को ‘‘गैरइरादतन रूप’’ से बंद करना था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News