सिडनी से सूटकेस में ले गई फल-सब्जी, न्यूजीलैंड ने किया एेसा सलूक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 01:57 PM (IST)

सिडनी/वॉशिंगटनः फलों और सब्जियों के साथ हवाई सफर करना एक अमरीकी महिला को महंगा पड़ गया। दरअसल, यह महिला सूटकेस में फल और सब्जियां भरकर सिडनी से न्यूजीलैंड पहुंची थी। एयरपोर्ट पर सामान की स्क्रीनिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया और वापस ऑस्ट्रेलिया के सिडनी भेज दिया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शनिवार को सिडनी से न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च एयरपोर्ट पहुंची महिला ने जब अपना बैग स्क्रीनिंग के लिए रखा, तब एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। उसे अगले ही विमान से सिडनी भेजा गया।

कस्टम अधिकारी एंड्रयू स्पेलमैन ने कहा, 'महिला यात्री ने इस बात को स्वीकार किया कि वह जानबूझकर इस खाद्य सामाग्री को न्यूजीलैंड लेकर आई थी।' महिला से जब इसकी वजह पूछी गई, तो उसने कहा कि वह अपने साथ यात्रा कर रहे साथियों को देर नहीं कराना चाहती थी और उसे पता नहीं था कि वह फ्लाइट में क्या ले जा सकती है और क्या नहीं इसलिए उसने सब्जी और फल से सूटकेस में भर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News