अमरीकी बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास उड़ानें भरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 12:51 AM (IST)

वाशिंगटनः हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच ज़बानी जंग बेहद तीखी हो गई है। शनिवार को पेंटागन ने दावा किया कि अमरीका के बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास से उड़ान भरी है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा है कि ये उड़ानें ये दर्शाने के लिए भरी गई हैं कि "राष्ट्रपति के पास किसी भी खतरे से निबटने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।"

अमरीका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये उड़ानें बताती हैं कि अमरीका उत्तर कोरिया के 'लापरवाह' रवैये को कितनी गंभीरता से लेता है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा था कि यदि अमरीका को स्वयं और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए मजबूर किया गया तो वह उत्तर कोरिया को पूरी तरह नष्ट कर देगा।

इसी बीच उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री को संयुक्त राष्ट्र में अपना भाषण देना है। शनिवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के नज़दीक 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इससे उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण करने की आशंका फैली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News