ब्रिटेन ने दी रूस को धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 12:21 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने सोमवार को यह दावा करते हुए कि रूस के राष्ट्रपति ने सीरिया का समर्थन करके अपने देश की छवि ख़राब की है। रूस ने धमकी दी है कि  वह बश्शार असद का समर्थन बंद करे या कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के विदेशमंत्री बोरिस जान्सन ने जो इटली के लोका शहर में जी-7 के सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक लिए गए हैं, कहा कि लंदन को आशा है कि विलादीमीर पुतीन सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद का समर्थन छोड़ देंगे। 

जान्सन ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को जी-7 के सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक में रूस और सीरिया के कुछ लोगों के विरुद्ध प्रतिबंध लगाने के विषय की समीक्षा की जा सकती है। जी-7 के सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों की ओर से सीरिया में आम नागरिकों के विरुद्ध सीरियाई सेना के तथाकथित रासायनिक हमले पर प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं। हालिया दिनों में पश्चिमी और अरब मीडिया ने इदलिब प्रांत के ख़ान शैख़ून में होने वाले संदिग्ध रासायनिक हमले का आरोप सीरिया की सरकार पर लगाने का भरसक प्रयास किया किन्तु सीरिया की सरकार ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News