उ.कोरिया के मुद्दे पर ट्रंप ने जिनपिंग से की बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 10:50 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के मुद्दे को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टेलीफोन पर बातचीत की है। ट्रंप ने कल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा 'उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से संभावित मुलाकात को लेकर श्री जिनपिंग से लंबी चर्चा हुई।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समस्याओं को कूटनीति के माध्यम से हल करने के मेरे काम की सराहना की। चीन हमेशा मददगार रहा है।' व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया समेत अन्य मुद्दों पर  ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इनैमुएल मैक्रों से बातचीत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News