घायल सैनिक को ट्रंप ने अस्पताल जाकर दिया ‘पर्पल हार्ट’ पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 04:06 PM (IST)

बेथेस्डा: अमरीका के राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में हाल ही में घायल हुए सेना के सार्जेंट को ‘पर्पल हार्ट’ पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पहली बार है जब ट्रंप ने इस तरह का कोई पुरस्कार दिया और अमरीकी सेना के कमांडर इन चीफ के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप द्वारा’ ऐसे और पुरस्कार दिए जाने की संभावना है।  वाशिंगटन के बाहर स्थित मैरीलैंड के बेथेस्डा में ‘वाल्टर रीड नैशनल मिलिट्री मेडिकल सैंटर’ में कल एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान  ट्रंप ने कहा मैं इसे खुद करना चाहता था।” यह पदक सार्जेंट फस्र्ट क्लास अल्वारो बैरिएंटोस को प्रदान किया गया। अफगानिस्तान में 17 मार्च को की गई कार्रवाई के दौरान वह घायल हो गए थे, जिसे अब अमरीका का सबसे लंबा युद्ध कहा जाता है।

ट्रंप ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा, ”मेलानिया और मेरी ओर से तथा समूचे देश की ओर से बधाई। अद्भुत।” किसी सैन्य अस्पताल में राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला दौरा था। बैरिएंटोस के दाए पैर के घुटनों के नीचे के हिस्से को काटना पड़ा था। उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर अस्पताल लाया गया था। बैरिएंटोस के साथ उनकी पत्नी टैमी थीं। किसी सैन्य कार्रवाई के दौरान घायल या शहीद हुए सैनिकों को ‘पर्पल हार्ट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। ​​​​​​​ट्रंप बैरिएंटोस के अलावा अस्पताल में उपचार करा रहे कई सैनिकों से निजी तौर पर मिले। व्हाइट हाउस के लिये रवाना होने से पहले ट्रम्प ने ट्वीट किया, ”अपने बहादुर और महान अमेरिकीयों को देखकर वह आशान्वित हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News