पाकिस्तान में दूसरी शताब्दी की स्वर्ण प्राचीन वस्तुओं की चोरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 11:02 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान में एक प्राचीन पुरातत्व स्थल से दूसरी सदी के स्वर्ण आभूषण चोरी हो गए हैं। स्पष्ट तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी का यह मामला अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है। लाहौर से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तक्षशिला का दूसरा शहर सिरकाप वर्ष 1980 से यूनेस्को संरक्षित ऐतिहासिक धरोहर स्थल है।

पंजाब पुरातत्व विभाग के महानिदेशक चौधरी मोहम्मद एजाज ने बताया, ‘‘कई रत्नों से जड़ा एक गले का हार, चूडिय़ां और लाखों रुपए के अन्य आभूषण सहित कई प्राचीन वस्तुएं पिछले सप्ताह चोरी हो गई हैं ।’’ एजाज ने बताया कि हमने मामले की जांच के लिए उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है और चोरी की घटना पर जवाबदेही तय करने के लिए कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News