सीरियाई बाजार पर हमले में मरने वालों की संख्या 61 हुई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 06:46 PM (IST)

बेरूत: विद्रोहियों के कब्जे वाले एक सीरियाई शहर के बाजार में हुए हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई है। मरने वालों में अधिकतर सामान्य नागरिक हैं। एक निगरानीकर्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।  सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट््स ने कहा कि सोमवार को उत्तरी कस्बे अतारेब में तीन हमले हुए।

हालांकि इस इलाके में ‘डीएस्केलेशन जोन’ की व्यवस्था लागू है। ‘‘कई लोगों की मौत गंभीर चोट की वजह से हो गई जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया, जिनमें पांच ब‘चे और तीन पुलिसवाले भी हैं।’’  ब्रिटेन स्थित निगरानीकर्ता ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि यह बमबारी सीरियाई सरकार के लड़ाकू विमानों ने की थी या उसके सहयोगी रूस के विमानों ने।

एएफपी के लिए योगदान करने वाले एक फोटोग्राफर ने कहा कि उसने सोमवार को मौके पर विनाश का मंजर देखा। हर तरफ ध्वस्त हुई इमारतों का मलबा सड़कों पर फैला था और परेशान नागरिक घायलों की मदद करने में जुटे हुए थे। अतारेब अलप्पो प्रांत के पश्चिम में स्थित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News