संघर्ष विराम के बावजूद दमिश्क के निकट हवाई हमले

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:55 PM (IST)

बेरूत: सीरियाई सेना द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद सीरिया के लड़ाकू विमानों ने दमिश्क के निकट पूर्वी गौटा में आज कई हवाई हमले किए।   


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघर्ष विराम की घोषणा के बाद स्थिति शांत थी लेकिन इस दौरान हमलों की घटनाओं से इस पर असर पड़ा है। 
विद्रोहियों के गढ़ पूर्वी गौटा के दौमा तथा ऐन टरमा में आज 6 हवाई हमले हुए।   सीरिया की सरकार या सेना से हालांकि इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। सीरिया की सेना ने शनिवार को पूर्वी गौटा में संघर्ष विराम की घोषणा की थी जहां पर विद्रोहियों ने काफी दिनों से कब्जा जमा रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News