ये है दुनिया का दुर्लभ सांप, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:45 PM (IST)

मेलबर्न: सांप का नाम सुनते ही आंखों के सामने काले रंग के सांप की तस्वीर उभर जाती है लेकिन अभी 2 महीने पहले ही एक सफेद रंग का सांप मिला है जो कि अपने आप में काफी अनोखा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सफेद सांप अलग तरह की आनुवंशिक बदलावों के साथ पैदा हुआ था। 
PunjabKesariजानकारी के मुताबिक,यह सांप स्लेटी-ग्रे रंग के सांप वाली प्रजाति का है। ये सांप ऑस्ट्रेलिया के जंगल में से पकड़ा गया था। इस सांप की कुछ फोटो टेरिटरी वाइल्ड लाइफ पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। इन फोटों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसे पकड़ने के बाद से वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी वालों को सौंप दिया गया था।
PunjabKesari
पोस्ट करने के बाद पार्क द्वारा पेज पर कमेंट कर यह स्पष्ट भी किया गया है कि यह एलबिनो नहीं लियूसिसटिक सांप है क्योंकि जानवरों में रंजकता की कमी होती है। इस सफेद सांप की आंखें यह साबित करती है कि यह लियूसिसटिक सांप है क्योंकि एलबिनो जानवरों की आंखें गुलाबी होती है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News