ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:49 AM (IST)

दुबई: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया। सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने अपना वोट देने के बाद कहा, सभी को इस महत्वपूर्ण चुनाव में मतदान करना चाहिए। शुरुआत में ही वोट दें।

देश के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी और कट्टरपंथी प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रासी के बीच तीखी आलोचनाओं के साथ हुए चुनाव प्रचार अभियान के बाद हो रहे इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकीं हुईं हैं । हसन रूहानी अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए फिर से चुनाव मैदान में हैं । 2015 में दुनिया की महाशक्तियों के साथ उनके द्वारा किए परमाणु समझौते पर यह चुनाव जनता की राय जाहिर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News