लोगों ने जान देकर की तुर्की की रक्षा: एर्दोगन

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 06:05 PM (IST)

अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने असफल सैन्य तख्तापलट की पहली बरसी पर इस्तांबुल में आयोजित एक रैली के दौरान लाखों लोगों को संबोधित किया। एर्दोगन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, उस रात लोगों के हाथों में बंदूकें नहीं थीं, उनके हाथों में झंडे थे और सबसे अहम उनके साथ उनका विश्वास था।

एर्दोगन ने कहा, मैं अपने देश के उन सभी लोगों का कृतज्ञ हूं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि 250 लोगों ने अपनी जान देकर देश का भविष्य सुरक्षित रखा। 

राष्ट्रपति एर्दोगन ने इसके बाद इस्तांबुल ब्रिज पर शहीद मेमोरियल का भी उद्घाटन किया। इस पुल का नाम बदलकर ‘मार्टियर्स ऑफ जुलाई 15’ कर दिया गया है। तुर्की की सरकार ने नाकाम तख्तापलट के बाद लगभग डेढ़ लाख लोगों को बर्खास्त किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News