पाक मैमोरियल ने भगत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर मांगी सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 06:29 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन ने धार्मिक कट्टरपंथियों से धमकियों का हवाला देते हुए भगत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर सुरक्षा की मांग करते हुए लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।  


फाऊंडेशन के अध्यक्ष वकील इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कल यह दलील देते हुए याचिका दायर की कि 23 मार्च के कार्यक्रम के आयोजकों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। कुरैशी ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर धार्मिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमने प्रांत सरकार और शीर्ष पुलिस अधिकारी से इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने इस पर सकारात्मक ढंग से जवाब नही दिया।’’वकील कुरैशी ने अदालत से प्रतिवादी प्रशासन को इस कार्यक्रम में पहुंचने वालों की जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा उपाय करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। न्यायमूर्ति आबिद अजीज शेख कल इस याचिका पर सुनवाई करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News