कीथ वाज ब्रिटेन की आव्रजन, वीजा समिति के प्रमुख चुने गए

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 06:27 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से सांसद भारतीय मूल के कीथ वाज आव्रजन एवं वीजा मामले की नई संसदीय समिति के प्रमुख चुने गए हैं।

करीब 30 साल से बतौर सांसद रहे वाज(60)के साथ इस समिति में कंजरवेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन उप प्रमुख और स्कॉटिश नेशनल पार्टी के मार्टिन डे बतौर सचिव सेवा देंगे। यह समिति आव्रजन और वीजा से जुड़े क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को देखेगी। वाज ने कहा, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के साथ आव्रजन से जुड़े मुद्दे सामने आ जाएंगे।

ब्रिटेन में गृह कार्यालय अब भी लाखों लंबित मामलों से परेशान हैं। इस क्रम में यहां हजारों लोग भारतीय मूल के व्यक्ति हैं जो अब पुर्तगाली नागरिक हैं और ब्रिटेन में रहते हैं। अब इनको अपनी स्थिति को लेकर तत्काल स्पष्टीकरण की जरूरत है। उन्होंने कहा,यह महत्वपूर्ण है कि आव्रजन एवं वीजा की स्थिति पर हमारी पकड़ हो। एेसी चिंता है कि वीजा संबंधी फैसले अब मुंबई की बजाय नई दिल्ली में किए जा रहे हैं। चिंताएं यह भी हैं कि आप बांग्लादेश के सिलहट में आवेदन करते हैं और आपको वीजा नई दिल्ली में लेना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News