इतालवी मरीनों के हक में UN का फैसला आने के बाद होगी गिरोने की घर वापसी

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 06:41 PM (IST)

रोम : संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता अदालत (आर्बिट्रेशन कोर्ट) में इतालवी मरीनों के हक में फैसला आने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है । फैसला आने के बाद इटली के रक्षा मंत्री रॉबर्टा पिनोटी ने आज कहा कि भारत में हत्या का आरोप झेल रहा इतालवी मरीन सल्वातोरे गिरोने ‘‘कुछ सप्ताह’’ में घर वापस लौट आएगा।

इटली की संवाद समिति ‘एएनएसए’ ने पिनोटी के हवाले से लिखा है, गिरोने ‘‘कुछ सप्ताह में घर वापस लौट आएगा । अभी कुछ प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी करनी हैं ।’’ गिरोने को एक अन्य इतालवी मरीन मास्सिमिलिआनो लातोरे के साथ 2012 में केरल के अपतटीय क्षेत्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  हादसे के बाद से गिरोने कुछ दिनों की छूट के अलावा, भारत से बाहर नहीं जा सका है । लातोरे को 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे वापस भेज दिया गया । जबकि गिरोने नई दिल्ली स्थित इटली के दूतावास में है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News