ISIS आतंकियों ने रची थी ऑस्ट्रेलिया में विमान को उड़ाने की साजिश

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 06:23 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामिक स्टेट के दो आतंकवादी गत महीने सिडनी से प्रस्थान करने वाले एतिहाद एयरवेज के विमान पर देश का अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे।  

पुलिस ने पिछले हफ्ते सिडनी में छापा मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक को रिहा कर दिया गया था, जबकि दो के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चौथे व्यक्ति से अभी पूछताछ जारी है। 
PunjabKesariआतंकवाद की धाराओं में अभियुक्त बनाए गए खालिद खयात और महमूद खयात को स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जमानत देने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार 15 जुलाई को इनमें से एक का भाई सिडनी से उसी विमान में सवार हुआ था, जिसमें धमाका करने की उन्होंने साजिश रची थी।

आतंकियों की योजना थी कि भाई को बिना बताए उसके सामान में विस्फोटक रख दिया जाए। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अंतिम क्षणों में इस योजना को रोक दिया।बहरहाल, हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और इसके बाद एक रासायनिक हमले की दूसरी योजना बनाई गई लेकिन बाद में उसे भी पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News