ब्रिटेन में एक स्कूल ने लगाई स्कर्ट पहनने पर पाबंदी, जाने क्या हैं वजह

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 12:24 PM (IST)

लंदन : ब्रिटेन के एक माध्यमिक शिक्षा विद्यालय ने स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है ताकि वर्दी के मामले में किसी तरह का  लिंगभेद न रहे। पूर्वी ससैक्स स्थित एक स्कूल ने घोषणा की है कि इस साल शरद ऋतु से सभी विद्यार्थियों को पतलून पहननी होगी। ‘द टैलीग्राफ’ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक टोनी स्मिथ के हवाले से कहा कि उन्होंने यह बदलाव पोशाक में लिंगभेद की शिकायतों के बाद किया। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला किया कि ‘7 साल की आयु पार करने के बाद’ से छात्र और छात्राओं के लिए एक ही तरह की पोशाक होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News