‘राज्यसत्ता पलटने की साजिश’ के आरोप ने चीन ने ताईवान के कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 12:46 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने यहां आए ताईवान के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक कार्यकर्ता को राज्य सत्ता पलटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ताईवान की सरकार के मुताबिक एक गैर सरकारी संगठन का 42 वर्षीय कार्यकर्ता 19 मार्च को मकाउ से चीन के दक्षिणपूर्वी शहर जहाई पहुंचा था और तभी से वह लापता था। 


चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक वह हिरासत में है और पूछताछ में उसने साजिश रचने की बात ‘कबूल’ कर ली है। शिन्हुआ ने स्टेट काउंसिल ताईवान अफेयर्स कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ली ने ‘‘मुख्यभूमि के लोगों से सांठगांठ की, अवैध संगठन स्थापित किए, साजिश रची और राज्य सत्ता पलटने संबंधी गतिविधियां की।’’

प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि ‘‘पूछताछ के बाद ली और उसके समूह ने एेसी गतिविधियों में शामिल होना स्वीकार किया जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती थी।’’ ताइपे के एक सामुदायिक कालेज में कार्यरत ली लंबे समय से चीन में नागरिक समाज संगठनों और कार्यकर्ताओं का समर्थन करता आया है। शिन्हुआ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए ताईवान मुख्यभूमि मामलों की परिषद की आेर से शुक्रवार को जारी वक्तव्य में कहा गया,‘‘चीन के अधिकारियों ने मामले से संबंधित किसी भी सबूत का खुलासा नहीं किया।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News