इस देश में बच्चे पहनते हैं पीछे से छेद वाली पैंट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:47 PM (IST)

बीजिंगः बच्चों के कपड़ों को लेकर मां-बाप बहुत सचेत रहते हैं कि कही उसमें कोई कमी न रह जाए लेकिन चीन में कुछ अलग ही नजारें देखने को मिलते हैं। यहां अक्सर बच्चों की पैंट या हॉफ पैंट के पिछले हिस्से में बड़े-बड़े छेद देखने को मिलते हैं। 

PunjabKesari
दरअसल बच्चों को चलने-फिरने में दिक्कत न हो इसलिए चीन के बहुत से लोग उन्हें एक तरह की पारंपरिक ड्रेस पहनाते हैं. इसे 'कई डांग कू' कहा जाता है।

PunjabKesari
यह एक ख़ास तरह की पैंट होती है जिसके पिछले हिस्से में बड़ा से छेद होता है. ये सच है कि पहले की तुलना में अब इनका कम इस्तेमाल होता है लेकिन ये चलन खत्म भी नहीं हुआ है।

PunjabKesari
विदेशियों को इस तरह की पैंट का कोई मतलब समझ नहीं आता।  बाहर से आए ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि ये अच्छी आदत नहीं है और इससे बच्चों को परेशानी होती है। लेकिन एेसे पैंट से बच्चों को शौच आदि में बड़ी आसानी होती है और अभिभावकों भी कम परेशानी झेलनी पड़ती है। 
PunjabKesari    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News