कोलंबिया में भूस्खलन से 273 की मौत, सैंकड़ों घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 01:51 PM (IST)

कोलंबियाः कोलंबिया के मोकोआ शहर में भूस्खलन से 273 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, “ताजा आंकड़ों के अनुसार, 273 लोगों की मौत हुई है, जबकि 262 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 193 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और 100 शवों को उनके संबंधियों को सौंपा जा चुका है। सांतोस ने उनकी सरकार द्वारा मोकोआ के लोगों की सहायता के लिए उठाए गए सभी कदमों की जांच की है।

मोकोआ में 45,000 से अधिक लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के अगले चरण के प्रयास ‘रोकथाम एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य’ पर केंद्रित होंगे। इसके तहत टेटनस, हेपेटाइटिस ए, चिकनपॉक्स, काली खांसी और रेबीज के लिए टीकाकरण की सुविधा है। सांतोस ने कहा कि सरकार पांच स्थान तैयार कर रही है जिसमें पानी, बिजली और भोजना की पूर्ण व्यवस्था होगी। दक्षिणी कोलंबियाई शहर की तीन नदियां भारी बारिश के बाद उफान पर आ गई थीं, जिससे आसपास के कई क्षेत्र डूब गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News