बोको हराम आतंकवादियों के हमले के बाद 110 स्कूली छात्राएं लापता

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 01:50 AM (IST)

अबूजा: नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी योबे राज्य में डापाची शहर में एक स्कूल पर बोको हराम आतंकवादियों के हमले के बाद से 110 स्कूली छात्राएं लापता हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। 

सूचना मंत्री लई मोहम्मद ने एक बयान में कहा है कि इन आतंकवादियों का संबंध इस्लामिक स्टेट से हो सकता है और इन्होंने सोमवार को एक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 906 छात्रों में 110 छात्राओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

छात्राओं को तलाशने में जुटी वायुसेना 
नाइजीरिया की वायुसेना उत्तर पूर्वी योबे राज्य में डापाची शहर में एक स्कूल पर आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमले के बाद से लापता हुई 110 स्कूली छात्राओं के तलाशने के काम में पूरी सिद्दत से जुटी हुई है। वायुसेना ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि उन्होंने लापता लड़कियों की तलाश के लिए अतिरिक्त हवाई सहायता मुहैया कराई गई है। सरकार का कहना है कि सोमवार को स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से कुल 906 विद्यार्थियों में 110 छात्राओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहाम्मदु बुहारी ने कहा कि तलाशी अभियान में सेना और जासूसी विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News