सिर्फ इस वजह से छात्रों नहीं मिला स्कूल में दाखिला

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:41 PM (IST)

नेरचौक : हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में 4 छात्रों को दाखिला न दिए जाने को लेकर अभिभावकों में रोष है और इसकी शिकायत उन्होंने जिप सदस्य से की है। जानकारी के अनुसार 2 अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए स्कूल में आए थे लेकिन प्रधानाचार्य ने उनको साफ तौर पर मना कर दिया कि आपके बच्चे इस स्कूल में दाखिल नहीं किए जा सकते। गौर रहे कि इसी स्कूल को अपग्रेड कर हाल ही में जमा 2 किया गया है। स्कूल प्रधानाचार्य मीना वर्मा ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को दाखिल करवाने हेतु आए थे मगर बच्चों के पिछले स्कूल में रिकार्ड सही न पाए जाने पर उन्हें दाखिला नहीं दिया गया। उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में नहीं है। इस संबंध में जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News