पढ़ें एेसा क्या कारण हैं जो 400 सरकारी टीचरों को बना दिया वेटर

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 10:02 AM (IST)

भोपाल : शिक्षक को भारत में भगवान का दर्जा दिया जाता है। कई लंबे-चौड़े लेख, कविता और साहित्य में गुरु की महिमा का बखान किया जाता है लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया है वह चौंकाने वाला है। इस घटना के मुताबिक सरकारी स्कूल के टीचरों से शादियों में वेटर का काम करवाया जा रहा है।मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक शादी समारोह में सरकारी स्कूलों के 400 टीचरों से वेटर के तौर पर काम लिया गया। यह घटना सिंगरौली जिले में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम की है। इस घटना के दौरान जब शिक्षकों ने विरोध किया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले उन्हें वहां से हटा दियागया।


शिक्षकों को मिला खाना परोसने का ऑर्डर  
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ  से शिक्षकों को खाना परोसने का ऑर्डर मिला था। सभी शिक्षकों को यह स्पष्ट तौर पर आदेश दिया गया था कि कौन से शिक्षक को क्या-क्या परोसना है। कुछ शिक्षकों को पूड़ी परोसने का ऑर्डर था तो कुछ को सब्जी। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News