Tuesday की रात करेंगे ये काम, हर संकट में बजरंगबली बनेंगे आपकी ढाल

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 07:52 AM (IST)

राम भक्त हनुमान संकटमोचन कहलाते हैं। उन्हें किसी भी संकट में अपनी ढाल बनाने के लिए मंगलवार की रात विशेष अनुष्ठान करें। हनुमान जी दिन के समय श्रीराम की सेवा में रहते हैं, रात्रि में जब उनके प्रभु विश्राम के लिए जाते हैं, उस समय हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। बजरंगबली अवश्य सुनते हैं अपने भक्तों की पुकार।


जीवन में जैसी भी परेशानी चल रही हो, उस से निजात पाने के लिए हनुमान चालीसा सबसे बड़ा राम बाण है। एक ही समय और एक ही आसन पर बैठकर पाठ करें।


संतान आपके कहने के बाहर हो तो उसे आज्ञाकारी बनाने के लिए मंगलवार और शनिवार की रात 8 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। 


विदेश की धरती पर वास कर रहे हैं, असफलता से पीछा छुड़ाने का लाख प्रयत्न करने पर भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो हर रोज रात 8.30 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। 9 दिन में 108 बार अवश्य पढ़ें, फिर देखें बजरंगबली कैसे दिखाते हैं चमत्कार, पूर्ण होने लगेंगे सभी काज।


हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार और शनिवार को 5 बजे के बाद करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है।


हनुमान चालीसा का पाठ करने से तन और मन नकरात्मकता से मुक्त होता है और मन  सकारात्मकता की ओर परिवर्तित होने लगता है।


हनुमान उपासना से पूर्व रखें ध्यान

हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले स्वच्छता का खास ख्याल रखें। 


हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद आरती जरूर करें।


बजरंगबली को बेसन से बने मिष्ठान का भोग लगाएं।


पाठ के दौरान शांति का माहौल बनाए रखें।


हनुमान जी के जिस चित्रपट का पूजन करें उसमें श्री सीयाराम और लक्ष्मण अवश्य होने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News