जीवन जीने की तैयारी में लगे हैं, मौत निरंतर हमारी ओर बढ़ रही है

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 09:11 AM (IST)

‘भगवान संसार की वस्तुओं के आगे कभी नहीं बिकते, वह तो अपने भक्त की भक्ति और उसके भाव के वश में सदा रहते हैं, जिस भाव से कोई भगवान का भजन करता है भगवान उसे उसी रुप में दर्शन भी देते हैं।’ ये शब्द आज श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की ओर से साईंदास स्कूल की ग्राऊंड में करवाए जा रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा सुनाते हुए कथा व्यास आचार्य गौरव कृष्ण जी महाराज ने कहे। 


आचार्य जी ने कहा कि जीवन संभावनाओं से भरा पड़ा है, इसलिए अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए कर्तव्यशील बनकर नेक कर्म करो। संसार में प्रेम सबसे करो परंतु विश्वास केवल भगवान पर करो। लोग दुख में साथ छोड़ जाते हैं परंतु भगवान अपने भक्त को शरण में ले लेते हैं।


आचार्य जी ने कहा कि सभी जीवन को जीने की तैयारी में तो लगे रहते हैं परंतु मौत जो निरंतर हमारी ओर बढ़ रही है, उसकी तैयारी नहीं करते। श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को मरने से पहले हरिनाम सुनना, हरिनाम संकीर्तन करना और प्रभु नाम का सिमरण करना सिखाती है। श्री रामायण मनुष्य को आदर्श जीवन जीने की कला सिखाती है तथा श्रीमद्भागवत कथा अंत समय की तैयारी सिखाती है। 


संत की पहचान उसकी वेश-भूषा से नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होती है, उसमें सहनशीलता, विनम्रता और करुणा का भाव होना चाहिए। इस दौरान विशेष यजमान मुकेश ग्रोवर, अश्विनी मिंटा, रेवती रमण गुप्ता, राजेश अग्रवाल, इन्द्र अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, रछपाल, नरेश बांसल, परीक्षित वधवा, किशन गोपाल बेदी, देविन्द्र पाल सेठी, अशोक शर्मा, आशु शर्मा, कांता रानी, विजय कुमार वर्मा, हरबंस लाल गगनेजा और रमेश सहगल ने श्रीमद्भागवत की आरती उतारी। इस दौरान गायकों ने ‘हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा’, ‘हरिनाम का सिमरण किया करो, हरि के सहारे जिया करो’, ‘ना मैं मीरा ना मैं राधा, फिर भी शाम को पाना है’,‘श्री राधे कृष्णा गोबिंद गोपाल राधे राधे’ आदि भजनों पर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। 


कार्यक्रम में स्वामी शांतानंद, सांसद चौधरी संतोख सिंह, के.डी. भंडारी, विधायक राजिन्द्र बेरी, फगवाड़ा के मेयर अरुण खोसला, भुपिन्द्र सिंह जौली का स्वागत समिति के संजीव वर्मा, गोपी वर्मा, हेमंत थापर, ईशू महेन्द्रू, कृष्ण गोपाल बेदी, राहुल महेन्द्रू, परमिन्द्र जीत, विकास ग्रोवर, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, कमलजीत मल्होत्रा, विशाल चौधरी, संदीप शर्मा, रघुनाथ शर्मा, सुनील नैयर आदि मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।  

- वीना जोशी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News