रविवार को न करें ये काम, जीवन भर मिलेगा मान-सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 11:00 AM (IST)

सप्ताह के सातों दिन सौरमंडल में मौजूद किसी न किसी ग्रह से संबंधित है। सभी ग्रह अपना ठीक प्रभाव रखें इसके लिए उनके अनुकूल कार्य करना चाहिए। रविवार भगवान सूर्य का दिन है। इस दिन उनकी पूजा का विधान है। इस दिन सूर्य ग्रह अपनी सबसे अधिक ऊर्जा लिए होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक होनी चाहिए। जिससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है। इसके साथ ही उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं अौर वह खुशहाल जीवन यापन करता है। रविवार के दिन कुछ कार्य नहीं करने चाहिए। इन कार्यों को करने से सूर्य ग्रह के कुप्रभावों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रविवार के दिन कुछ बातों का ध्यान रखने से सूर्यदेव की सदैव कृपा बनी रह सकती है।

 

रविवार के दिन सूर्यास्त से पूर्व नमक का उपयोग न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। 

 

रविवार को मांस अौर मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। 

 

इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसके अतिरिक्त तेल मालिश अौर दूध को जलाने का कार्य न करें।

 

रविवार को हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों को खरीदने अौर बेचने से बचें।

 

इस दिन नीले, काले व ग्रे रंग के वस्त्र न पहनें। संभव हो तो इस दिन जूते न पहनें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News