Gold ETF से निकले निवेशक, समाप्त वित्त वर्ष में 775 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: बीते वित्त वर्ष में सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ई.टी.एफ.) को लेकर निवेशकों में मंदी की धारणा बरकरार रही और यही वजह है कि वर्ष के दौरान निवेशकों ने ‘गोल्ड ई.टी.एफ.’ से 775 करोड़ रुपए निकाल लिए। इस प्रकार यह लगातार चौथा वित्त वर्ष रहा जिसमें इन कोषों से निवेशकों की निकासी जारी रही। गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2016-17 में ‘गोल्ड ई.टी.एफ.’ से जुड़े कोष में प्रबंधन के तहत संपत्ति में 16 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों का इक्विटी में निवेश पर अधिक ध्यान
पिछले चार वित्त वर्षों के दौरान ‘गोल्ड ई.टी.एफ.’ वर्ग में कारोबार काफी कमजोर रहा है। चार वर्षों के दौरान इस कोष में 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपए और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए निकासी हुई है। हालांकि, इस दौरान 2016-17 में धन निकासी की रफ्तार कुछ कमजोर पड़ी है। एक विशेषज्ञ के अनुसार निवेशकों का ध्यान अब इक्विटी में निवेश पर अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News