पेटीएम के पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस होने पर कोई पेनल्टी नहीं

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः 4 साल के अंदर 50 करोड़ ग्राहक बनाने के लक्ष्य के साथ पेटीएम ने मंगलवार को अपना पेमेंट बैंक लांच कर दिया। इंडिया पोस्ट और एयरटेल के बाद पेटीएम देश की तीसरी कंपनी है जिसने पेमेंट बैंक की शुरूआत की है। देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट फर्म पेटीएम का यह बैंक जमा राशि पर सालाना 4 फीसदी ब्याज देगा। मिनिमम बैलेंस को लेकर कोई सीमा नहीं रखी गई है यानी अगर बैंक के खाते में अगर बैलेंस जीरो भी हो गया तो कोई पेनाल्टी या चार्ज नहीं लगेगा। यह पहला ऐसा बैंक होगा जिसके डिपॉजिट पर कैशबैक मिलेगा। यह बैंक ऑनलाइन लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेगा।

इस पेमेंट बैंक को चीन की अलीबाबा और जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक का समर्थन है। इसके बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार पर 2 साल में 400 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। बैंक पहले साल में 31 शाखाएं और 3,000 कस्टमर प्वाइंट खोलेगा। फिलहाल पेटीएम के पास करीब 22 करोड़ ग्राहक हैं, जो कंपनी के डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं। यह वॉलेट पेमेंट बैंक को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके यूजर्स को खाता खोलने के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) मानकों का पालन करना होगा। इसके लिए कंपनी देशभर में केवाईसी सेंटर स्थापित कर रही है। शुरूआत में बैंक में आमंत्रण के आधार पर ही खाता खोला जा सकेगा। इसके लिए पेटीएम के ग्राहकों को बैंक की वैबसाइट या एप्पल के आइओएस प्लेटफॉर्म पर पेटीएम एप्प के जरिए अनुरोध करना होगा। बैंक व्यापारियों को चालू खाते की भी सुविधा देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News