तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 11:55 AM (IST)

मुंबईः मानसून की अच्छी प्रगति, महँगाई के आँकड़ों में नरमी और कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार पाँच में से चार कारोबारी दिवस पर नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।बी.एस.ई. के सैंसेक्स पहली बार 32 हजार अंक के पार जाने में सफल रहा और 2.10 प्रतिशत यानी 660.12 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 32,020.75 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.28 प्रतिशत यानी 220.55 अंक की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 9,886.35 अंक पर बंद हुआ।
PunjabKesari
आने वाले सप्ताह में बाजार की दिशा मुख्यत: कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी। सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, बजाज ऑटो, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, अशोक लेलैंड, इंडियन बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और विजया बैंक के परिणाम आने हैं। कुल मिलाकर आर्थिक मोर्चों पर संकेत निवेश के अनुकूल हैं और निवेश धारणा सकारात्मक बनी हुई है।गत सप्ताह पहले चार दिन बाजार में तेजी रही और दोनों प्रमुख शेयर बाजारों ने नया कीर्तिमान बनाया जबकि शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर इनमें मामूली गिरावट रही। सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों का रुख भी सकारात्मक रहा जिससे घरेलू बाजारों को मदद मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News