बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ, सैंसेक्स 100 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। तेजी के इस माहौल में सैंसेक्स 100 अंक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी 9150 को पार कर गया है। सैंसेक्स 104 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 29,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक यानि 0.4 फीसदी तक बढ़कर 9,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी तक उछलकर 21,690 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आई.टी. और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।

अंबुजा सीमेंट-ग्रासिम के शेयर्स बढ़े
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, ए.सी.सी., अंबुजा सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एल.एंड.टी, एच.डी.एफ.सी. बैंक, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और गेल 3.4-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, सिप्ला, इंफोसिस, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो और एचयूएल 1.3-0.6 फीसदी तक टूटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News