बाजार में तेजी, सैंसेक्स 323 अंक मजबूत और निफ्टी 10500 के करीब बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 322.65 अंक यानि 0.95 फीसदी बढ़कर 34,142.15 पर और निफ्टी 108.35 अंक यानि 1.04 फीसदी चढ़कर 10,491.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 34167 और निफ्टी 10499 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ। मार्च के डेरिवेटिव सौदों की मजबूत शुरूआत से आज बाजार में उत्साह दिखा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.72 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 25,302 के स्तर पर बंद हुआ है।  एफएमसीजी में 0.79 फीसदी, आईटी में 1.11 फीसदी, मेटल में 3.19 फीसदी और फार्मा शेयरों में 2.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, सन फार्मा, यूपीएल, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, यस बैंक, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
गेल, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, आइशर मोटर्स, कोल इंडिया, एचयूएल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News