शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 13 अंक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सुस्ती का मूड नजर आया। बाजार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ा और निफ्टी 9600 के करीब पहुंच गया था। हालांकि दोपहर के बाद बाजार में रिकवरी नजर आई।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स13.89 अंक यानि0.04 फीसदी घटकर  31,283.64 पर और निफ्टी 19.90  यानि 0.21 अंक घटकर 9,633.60 पर बंद हुआ है।

स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त
दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 15695 के स्तर के आसपास बंद हुआ। हालांकि मिडकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी टूट कर बंद हुआ।
PunjabKesari
सेक्टर्स के शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में मेटल, सीपीएसई, आईटी, ऑटो जैसे सेक्टर्स के शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया। अंत में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.60 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
PunjabKesari
बैंक निफ्टी भी रहा सुस्त 
आज के कारोबार में प्राइवेट बैंकों में हुई बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी भी सुस्त रहा और अंत में 0.05 फीसदी का मामूली बढ़त के साथ 23708 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आज सरकारी बैंकों में खरीदारी देखनो को मिली जिसके चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News