बाजार की तेजी पर ब्रेक, सैंसेक्स 119 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्लीः नए रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद आज घरेलू बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 9700 का स्तर पार किया, तो सैंसेक्स भी रिकॉर्ड 31400 के पार जाने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 9709.3 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया, तो सैंसेक्स ने रिकॉर्ड 31430.32 का ऊपरी स्तर छूआ। अंत में निफ्टी 9650 के नीचे बंद हुआ है, तो सैंसेक्स भी 31200 के नीचे आ गया है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 92 अंक यानि करीब 0.6 फीसदी गिरकर 14732.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 99.4 अंक यानि करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 15310 के स्तर पर बंद हुआ है।
PunjabKesari
फार्मा इंडेक्स में गिरावट

ऑटो, एफ.एम.सी.जी., फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.6 फीसदी की कमजोरी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News