व्हॉट्सऐप लीक मामलाः एचडीएफसी को SEBI ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने एचडीएफसी बैंक को निर्देश दिया कि वह वित्तीय परिणामों के लीक होने के मामले में जांच करे और जिम्मेदार व्यक्तियों/ बैंक अधिकारियों की पहचान करे। सेबी को इस मामले में प्रथम दृष्टया पर्याप्त नियंत्रण की कमी नजर आई है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर एचडीएफसी से जांच करने के लिए कहा है। साथ ही उसे अपनी प्रक्रियाओं, प्रणालियों और नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए कहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हों। उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक समेत कई कंपनियों की महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी आधिकारिक घोषणा करने से पहले ही व्हॉट्सऐप पर लीक हो गईं थीं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News