मौसम की मार से बाजार में हाहाकार, सब्जियां महंगी, कहां है सरकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: एक तरफ जहां शादियों का सीजन है तो दूसरी तरफ मौसम की मार से बाजार में हाहाकार है। इन सबकी मार कहीं न कहीं आम आदमी की जेब और रसोई पर पड़ रही है। पिछले 7 दिन में ही सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपए प्रति किलोग्राम तक अचानक बढ़ गए हैं। इन दामों को देखते हुए भी सरकार पता नहीं कहां है? अगर सब्जियों की बात करें तो सबसे ज्यादा दाम टमाटर और प्याज के बढ़े हैं और शायद ये दोनों ही ऐसी सब्जियां हैं जिनके बिना रसोई का सारा स्वाद अधूरा रहता है।

दिल्ली, मुम्बई हो या फिर चेन्नई सभी शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। राजधानी की आजादपुर मंडी की बात की जाए तो यहां टमाटर 45 से 50 रुपए के दाम से बिक रहे हैं। वहीं, प्याज का दाम 35 से 50 रुपए किलो है। शिमला मिर्च और गोभी भी 25 से 30 रुपए किलो के बीच मिल रही है। खीरे का दाम 28 से 30 रुपए किलो, बंद गोभी 20 से 25 रुपए और चुकंदर भी 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News