SBI का मुनाफा 2.9 गुना बढ़ा, NPA में भी हुई बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एस.बी.आई. का मुनाफा 2.9 गुना बढ़कर 3032 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एस.बी.आई. का मुनाफा 1046 करोड़ रुपए रहा था।

ब्याज आय घटी
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एस.बी.आई. की ब्याज आय 1.8 फीसदी घटकर 19,323 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 19,673 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस एन.पी.ए. बढ़ा
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एस.बी.आई. का ग्रॉस एन.पी.ए. 6.9 फीसदी से बढ़कर 9.97 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एस.बी.आई. का नेट एन.पी.ए. 3.71 फीसदी से बढ़कर 5.97 फीसदी रहा है। रुपए में एस.बी.आई. के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में ग्रॉस एन.पी.ए. 1.12 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.88 लाख करोड़ रुपए रहा है। नेट एनपीए 58,277 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रुपए रहा है।

एस.बी.आई.की प्रोविजनिंग में भी बढ़त
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एस.बी.आई.की प्रोविजनिंग 21070 करोड़ रुपए से घटकर 9051 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 13130 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News