कच्चे तेल में तेजी, सोने में भी बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः सऊदी अरब ने ओपैक से क्रूड उत्पादन कटौती की सीमा 6 महीने बढ़ाने के लिए कहा है, जिसके चलते कच्चे तेल के करोबार में तेजी आई है। और, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, डॉलर में कमजोरी के चलते सोने में 1 फीसदी की बढ़त आई है।

सोना
खरीदेंः 29150 रुपए
टारगेटः 29350 रुपए
स्टॉपलॉसः 29050 रुपए

क्रूड ऑयल 
खरीदेंः 3420 रुपए
टारगेटः 3480 रुपए 
स्टॉपलॉसः 3390 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News