राजस्व विभाग ने Apple को किया निराश, टैक्स छूट की मांग को ठुकराया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्व विभाग ने दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल को निराश किया है। विभाग ने कंपनी की टैक्स रियायत की मांग को ठुकरा दिया है। आइफोन बनाने वाली अमरीकी कंपनी देश में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है।

सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) ने एप्पल की मांगों को राजस्व विभाग के पास भेजा था। सरकार के साथ बातचीत में अमरीकी कंपनी ने राजस्व विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से प्रोत्साहनों की मांग की थी।

एप्पल उपकरणों के आयात पर 15 साल के लिए सीमा शुल्क से छूट चाहती है। साथ ही अमरीकी कंपनी की मांग है कि उसे कंपोनेंट की 30 फीसदी लोकल सोर्सिग की अनिवार्यता से रियायत मिले। कंपनी केंद्र सरकार को पूर्व में संकेत दे चुकी है कि वह भारत में आइफोन और अन्य उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने के लिए ब्ल्यूप्रिंट के साथ तैयार है। लेकिन उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क छूट सहित वित्तीय रियायतें चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News