पब्लिक वाई-फाई का करते हैं इस्तेमाल, तो जरुर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली : अगर आप रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट पर इंटरनेट चलाने के लिए पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप पर साइबर हमला आसानी से हो सकता है। सरकार की तरफ से भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी इन) ने इस तरह की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने वाले लोग की पर्सनल जानकारी को हैकर आसानी से हैक कर सकते हैं। जिन चीजों को हैकर हैक करने का प्रयास करते हैं उनमें, क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड, चैट मैसेज, ईमेल,पैन, आधार नंबर की डिटेल सहित अन्य जानकारी शामिल हैं। इसे आम भाषा में आइडेंटिटी थेफ्ट कहते हैं।

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-मेल, बैंक अकाउंट नंबर और क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल्स आपकी पर्सनल आइडेंटिटी में शुमार होती है। इन चीजों को संभालकर रखना होता है, लेकिन कई बार ये डिटेल्स चोरी हो जाती हैं। ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखना बेहद जरूरी है। इसे आइडेंटिटी थेफ्ट के नाम से जाना जाता है।  अगर आपको अपनी आईडी डिटेल्स चोरी होने के बारे में पता चले तो सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराएं। साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट एडवोकेट पवन दुग्गल के मुताबिक आइडेंटिटी थेफ्ट का शिकार हुआ व्यक्ति अपनी शिकायत आईटी एक्ट के तहत दर्ज करा सकता है। इसके लिए पुलिस स्टेशन में मौजूद इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी आपकी एफआईआर को रजिस्टर्ड करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News