तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सैंसेक्स 32000 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्कीट की तेज शुरुआत हुई। सैंसेक्स 147 अंक बढ़कर 32029 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 10057 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, बैंक, ऑटो, रियल्टी, मेटल सहित सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है।ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का माहौल है, हालांकि आई.टी. और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News