मिल सकती है दाल के एक्सपोर्ट की इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दाल की कीमतों को सपोर्ट के लिए केंद्र सरकार इसके एक्सपोर्ट को दोबारा खोल सकती है। हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि दाल मिलों की डिमांड पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने वाणिज्य मंत्रालय को इसपर विचार करने के लिए कहा है।

बता दें दाल की कीमतें एम.एस.पी. से काफी नीचे चल रही हैं। ऐसे में किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। ऊपर से इस साल भी दाल की बुआई 115 लाख हेक्टेयर के पार जा चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल भी दाल की बंपर पैदावार हो सकती है। ऐसे में घरेलू बाजार में खपत के मुकाबले दाल का स्टॉक पहले से ही काफी ज्यादा हो चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News